In the third match of the five-match T20 series between Bangladesh and Australia, Australia presented a spectacular bowling scene, in the match, Bangladesh won the toss and decided to bat first, in this match Australia made the debut of fast bowler Nathan Ellis, Nathan Ellis surprisingly took a hat-trick in the debut match itself, with this becoming the first player to take a hat-trick in T20 International debut, Bangladesh scored 127 runs while batting first, Bangladesh lead the series 2-0.
बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज नैथन एलिस को डेब्यू कराया, डेब्यू मैच में ही नैथन एलिस ने हैरान करते हुए हैट्रिक निकाली, इसी के साथ ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए नैथन एलिस, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए, बांग्लादेश सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है ।
#NathanEllis #AusvsBan #Hattrick